होम राज्य उत्तर प्रदेश बिसौली में कोरोना मुक्ति को लेकर धर्मेन्द्र वार्ष्णेय परिवार द्वारा हवन यज्ञ...

बिसौली में कोरोना मुक्ति को लेकर धर्मेन्द्र वार्ष्णेय परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता भी हुए शामिल,

बिसौली –वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्ति को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारें जहां एक ओर अपनी पूरी कोशिश में लगी हैं. वहीं, बिसौली में भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वायुमंडल के शुद्धिकरण करने की कड़ी में बिसौली में शनिवार को धर्मेन्द्र वार्ष्णेय परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.यज्ञ आचार्य “संजीव रूप” वैद पाठियों द्वारा हवन में आहूतियां देकर कोरोना भगाने को लेकर हवन सम्पन्न कराया;आचार्य “संजीव रूप”ने बताया कि जब कभी भी विश्व पर आपदा आई है तब तब हमारे ऋषि मुनियों ने अपने तपोबल के साथ वायुमंडल के शुद्धिकरण का जतन कर वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए हवन में आहूतियां दी गई, तब-तब विजयश्री हासिल होने में सफलता हासिल की गई है.

कोरोना वायरस महामरी से निजात पाने के लिए इस यज्ञ में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने भी भाग लिया.राज्यमंत्री श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा, “हमें भारतीय संस्कृति पर पूरा विश्वास है. जब भी ऐसी विपदा आती है, हम धार्मिक आयोजन करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं.” राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस संकट के जल्दी समाप्त होने के लिए प्रार्थना की.आयोजन में श्री श्याम बाबा सेवादार समिति बिसौली एवं उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ. प्र. बिसौली का विशेष सहयोग रहा।आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय,नीरज वार्ष्णेय(साईं),कृष्ण अवतार,डॉ अनुज,विशाल वार्ष्णेय,पीयूष मुरारी,पुलकित वार्ष्णेय,प्रफुल्ल,गोपाल कृष्ण,हर्षू,मयूर आदि उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here