होम राज्य उत्तर प्रदेश अभी-अभी : बदायूँ इंद्राचौक वीआईपी इलाके से व्यापारी के घर के बहार...

अभी-अभी : बदायूँ इंद्राचौक वीआईपी इलाके से व्यापारी के घर के बहार खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी

बदायूँ-शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यहां वीआईपी रोड इंद्राचौक एरिया में बुलेट मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है।इंद्राचौक निवासी व्यापारी शिखर रस्तोगी ने बताया कि गुरूवार रात को बुलेट मोटरसाइकिल UP24 AN-5556, घर के बाहर कार के पास ही खड़ी की थी। सुबह जब घर के लोग जगे तो घर के बाहर खड़ी बाइक गायब थी व्यापारी के आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो सिविल लाइन थाने में आवेदन सौंपकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताते चलें कि व्यापारी का इंद्राचौक मैन रोड पर घर के नीचे ही व्यापारिक प्रतिष्ठान है, यह जानने के लिये कि वाहन चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वर्तमान बिसौली भाजपा विधायक,कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक का इसी रोड पर आवास हैं इसके अलावा आसपास लगभग 10 बैंक भी हैं जिनमे हर समय सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं, इंद्राचौक सबसे व्यस्त चौराहा होने तथा आसपास लगभग बैंक होने के कारण हर समय पुलिस भी तैनात रहती है। सभी बैंकों के बहार सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं इसके बाद भी इस दुःसाहसिक घटना का हो जाना दर्शाता है की वीआईपी इलाके में भी पुलिस कितनी सतर्क है।

नागरिकों का कहना है कि नगर में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त है, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के व्यापारी जिला अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता के नेतृत्व में शीघ्र ही ssp बदायूँ से मिलकर अपना रोष प्रकट करेंगे।वहीं जिलाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि चोरी की सभी घटनाओं की जानकारी एकत्र करके पत्र व ईमेल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here