होम राज्य उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन की कमी से नहीं थमेगी किसी की सांसें , दातागंज विधायक...

ऑक्सीजन की कमी से नहीं थमेगी किसी की सांसें , दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह,

सीएचसी समरेर में निजी कोष से लगवाये 2 ऑक्सीजन कन्स्ट्रेटर |

कोरोना विस्फोट के दौर में शहरों में पूरे सरकारी अमले के जुटने के बाद भी इलाज के लिए मारामारी जारी है। गांवों में तो हालात और भी भयावह हैं। कस्बे-तहसील के आम लोग बिना इलाज के ही घरों में दम तोड़ने को मजबूर हैं। ऐसे में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में 30 नए बेड का कोविड केयर सेंटर स्वीकृत कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा इसे संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 30 बेड का कोविड केयर सेंटर स्वीकृत कर दिया |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में कोविड सेंटर शुरू होने के बाद दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं का देखने के लिये कोविड सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें सीसीटीवी कैमरे ,कोविड मेडिसिन, पानी की टंकी सहित तमाम जानकारियां यहां ली गई साथ ही अपने निजी कोष से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दान दी| वही विधायक ने समरेर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार गंगवार से अस्पताल में कमियों के बारे में जाना | विधायक ने जल्द ही अस्पताल तक पक्की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया |

विधायक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समरेर में दौरा करने का मुख्य मकसद कोरोना संक्रमित लोगों को मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं की जानकारी हासिल करने के अलावा मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित बनाना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रयासों से सभी प्रदेश वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे है,मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के मकसद से लाकडाऊन लगाया गया है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लाकडाउन के नियमों की पालना करें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना महामारी के खात्मे के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सभी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here