सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के नए डायरेक्ट के नाम पर फैसला हो गया है। 1985 बैच के IPS सुबोध कुमार को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई हाई लेवल कमेटी की मीटिंग में सुबोध कुमार के नाम पर मुहर लग गई है। मीटिंग में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।
सुबोध कुमार फिलहाल CISF के चीफ हैं। आपको बता दें कि CBI के डायरेक्टर की दौड़ में यूपी के DGP एचसी अवस्थी, SSB के DG कुमार राजेश चंद्रा और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी का नाम लिस्ट में टॉप था। पर फाइनली कुमार के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।