होम राज्य उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश में लॉक डाउन लगाने की मांग,कोरोना...

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश में लॉक डाउन लगाने की मांग,कोरोना इस बार कर रहा घर के घर बर्बाद,अरविंद गुप्ता.

बदायूँ :कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद व्यापारी भी सकते में है। अब खुद ही संपूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बुधवार को व्यापारियों के साथ आनलाइन बैठक कर बदायूँ सहित पूरे प्रदेश में तत्काल लॉक डाउन लगाए जाने की मांग है।वहीं अन्य संगठन भी वर्तमान हालतों को देखते हुए तत्काल लॉक डाउन के पक्ष में दिख रहे हैं,ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। व्यापारियों को पता है कि अगर दुकानें बंद होंगी तो लोग घर से बाहर निकलेंगे ही नहीं।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बदायूँ सहित पूरे प्रदेश में तत्काल लॉक डाउन लगाए जाने की मांग की है, जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते कई व्यापारियों की मौत हो चुकी है।बहुत से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।तमाम राज्यों की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं, इस बीमारी के चलते हालात बहुत खराब हो चुके हैं न पैसा काम आ रहा है न सोर्स,इस लिये सरकार को मौत के आंकड़ों और अपनी ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्थओं को देखते हुए प्रदेश में तत्काल लॉक डाउन लगाये, वरना आने वाले समय मे हालात ओर भी भयावह होंगे।उन्होंने बरचुअल मीटिंग के जरिये अपने सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों से रायसुमारी की जिला कमेटी ने सर्व सम्मति से शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए और बढ़ती मृत्यु दर के आधार पर लॉकडाउन लगाए जाने का समर्थन किया।बरचुअल मीटिंग मे जिलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता,जिला संयोजक एमपी सिंह,जिलामहामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा, जिला युवाध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता,सुनील गुप्ता,आर के राजन,आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण का असर शहर के आम जन समेत व्यापारी वर्ग पर भी दिखने लगा है। व्यापारियों ने अपनी और अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से बाजार बंद रखकर कोरोना की चेन तोड़ने का निर्णय लेना शुरु कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here