होम राज्य उत्तर प्रदेश उनौला में हुए विदाई समारोह में प्र0अ0 विमलावती ने विद्यालय को भेंट...

उनौला में हुए विदाई समारोह में प्र0अ0 विमलावती ने विद्यालय को भेंट किया प्रोजेक्टर-

आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला में विद्यालय से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुई प्र0अ0 विमलावती का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा उनका माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर उपहार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व एबीआरसी सुभाष चंद्र एवं स्टाफ द्वारा उनके कार्यकाल में संतोषजनक कार्य व्यवहार की प्रशंसा की।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों के शिक्षण अधिगम को रुचिकर बनाने हेतु विद्यालय को एक प्रोजेक्टर एवं स्क्रीन भेंट की। जिसकी विज्ञान शिक्षक आयुष भारद्वाज समेत समस्त स्टाफ ने आभार व्यक्त करते हुए उनसे भविष्य में भी विद्यालय से जुड़े रहकर समय-समय पर आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन करने की अपील की। कुछ दिन पूर्व विज्ञान शिक्षिका रचना मिश्रा द्वारा भी विद्यालय को दो सीलिंग फैन सामुदायिक सहभागिता के तहत भेंट किए जाने पर उनका भी आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में विद्यालय के सुभाष चंद्र, आयुष भारद्वाज, नारायण देवी, संज्ञा सिंह, अमिता सिंह, राजकुमारी, रचना मिश्रा, वीना शर्मा, ऋचा वर्मा, सूर्यकांत यादव, बबलू, विपिन कुमार, आकांक्षा, मोनिका शर्मा, दीपाली, योगेश कुमारी, राहुल, मुंशीलाल एवं एस0एम0सी0 सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here