होम राज्य उत्तर प्रदेश टीएमयू की अभिलीन मिस चुनी गईं तो यशार्थ मिस्टर बीडीएस फ्रेशर्स

टीएमयू की अभिलीन मिस चुनी गईं तो यशार्थ मिस्टर बीडीएस फ्रेशर्स

फ्रेशर पार्टी-स्पूकी स्वारे में डेंटल छात्र-छात्राओं का जमकर धमाल

खास बातें
पूर्णिमा और अरहन्त मिस-मिस्टर टैलेंट
ईशा और कपिल मिस-मिस्टर पर्सनालिटी
वंशिका और भानु मिस-मिस्टर कॉन्फिडेंस
अपूर्वा और मोहम्मद मिस-मिस्टर स्माइल
कश्वी और अथर मिस-मिस्टर क्रिएटिव

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज में नवागत छात्रों-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी- स्पूकी स्वारे में खूब धमाल हुआ। सीनियर्स ने अपने हुनर पर जूनियर्स का दिल जीत लिया। तीन राउंड के बाद अभिलीन कौर कलसी और यशार्थ मिश्रा के सिर पर मिस और मिस्टर फ्रेशर का ताज सजा। इसके अलावा पांच और ख़िताब दिए गए। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह, बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. आदित्य शर्मा, एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनीष गोयल, मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. सीमा अवस्थी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके और फीता काटकर फ्रेशर पार्टी-स्पूकी स्वारे का श्रीगणेश किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने स्टुडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा, अब वे जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव में हैं। देश और समाज को उनसे कई अपेक्षाएं हैं। कुलपति प्रो. सिंह बोले, अनुशासन में रहकर वे न केवल अपने लक्ष्य को प्राप्त करें बल्कि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का नाम भी रोशन करें। फ्रेशर पार्टी के दौरन डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन्स का पालन किया गया। संचालन हर्षित सेठी, अपूर्व, युगी, सारा, और तेजस ने किया। फ्रेशर पार्टी-स्पूकी स्वारे का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मिस और मिस्टर फ्रेशर्स के अलावा मिस और मिस्टर टैलेंट प्रेमी पूर्णिमा और अरहन्त जैन रहे जबकि मिस पर्सनालिटी ईशा जोशी जबकि मिस्टर पर्सनालिटी कपिल सिंह चुने गए। मिस और मिस्टर कॉन्फिडेंस वंशिका और भानु तो मिस और मिस्टर स्माइल अपूर्वा शर्मा और मोहम्मद अजीम को चुना गया। मिस क्रिएटिव कश्वी वशिष्ठ और मिस्टर क्रिएटिव अथर महमूद बने। ज़ेबा खान को कंसोलेशन प्राइज दिया गया। इससे पूर्व प्रथम वर्ष के स्टुडेंट्स ने अपने हुनर के बूते सभी का मन मोह लिया। छात्राएं- अपूर्वा, अभिलीन, सलोनी , वंशिका ट्विंकल ने लौंग इलायची…, मखना… तो आयुषी जैन ने नगाडा संग ढोल… जबर्दस्त डांस किया तो वहीं अरहन्त ने इश्क वाला लव पर डांस करके खूब वाहवाही लूटी। यशार्थ ने तुम ही हो…, साहिल ने नमो नमो…, अंशिका ने मुझे क्या…, सेजल ने तू जाने ना…, इफ्फत ने मन मेरा… , आदित्य चौधरी ने गुलाबी आंखेंं…, आदित्य प्रकाश ने कुछ तो बता ज़िन्दगी और भानु प्रताप ने …अभी मुझ में कहीं सरीखे गाने अपनी सुरीली आवाज में सुनाकर माहौल को संगीतमय कर दिया। प्रेमी पूर्णिमा और जेबा खान ने स्टैंड अप कॉमेडी कर सभी को हसाया, तो वहीं अज़ीम ने अपनी कविता और रोहित ने शायरी से समा बांधा। हुमा फातिमा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने भाषण से सबको प्रभावित किया। निर्णायक मंडल में एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन, वरिष्ठ स्त्री विशेषज्ञ एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विमिता अग्रवाल, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिजेश, फिल्म प्रोडूसर श्री केके गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. सीमा अवस्थी रहीं। फ्रेशर पार्टी में डॉ. मेघानंद टी नायक, डॉ. रुपीका हांडा, डॉ. भावना झा आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here