वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान के निर्देशन में सहसवान प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चला रही बिशेष अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 98 / 21 धारा 354ipc 7/8 pocso act में वांछित *अभियुक्त बंटू पुत्र चंपत व भगवान सिंह पुत्र त्रिलोकी निवासी गढ़ रेलई माधोपुर थाना सहसवान बदायूं को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।