उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रांतीय सम्मेलन में बदायूँ पंजाबी समाज सेवा समिति के सदस्यों का समाज मे महत्वपूर्ण सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया यह सम्मान उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता,व राज्यसभा सांसद वी एल वर्मा द्वारा दिया गया।विदित हो कि पंजाबी सेवा समिति समय समय पर अपने समाज सेवा के कार्यों से हमेशा चर्चा में बनी रहती है।रोड़वेज डिपो में शीतल जल की व्यवस्था हो या रेलवे स्टेशन पर शीतल जल की व्यवस्था हो चाहें नगर के सौंदर्यीकरण के लिये नवादा चौराहे पर भगत सिंह चौक का निर्माण हो,या फिर ब्रह्मदत्त गौशाला की गायों के लिये ग्रास वाहन की व्यवस्था हो शमशान घाट में तमाम व्यवस्थओं की बात हो या स्वर्ग वाहन जैसे अनगिनत कार्यों के लिये इस समिति को श्रेय जाता है।ऐसे तमाम कार्यों के लिये आज इस समिति की बरिष्ठ इकाई व युवा इकाई दोनों को पत्रकार महोत्सव में उपजा ने सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में नरेंद्र दुआ अध्यक्ष पंजाबी समाज सेवा समिति अनिल जटवानी नवनीत प्रताप सिंह सुरेंद्र कुमार नानक गुरदीप सिंह जी राजेश ढींगड़ा अध्यक्ष पंजाबी समाज सेवा समिति युवा प्रकोष्ठ व देवेंद्र मिनोचा,रूपिंदर सिंह लामा’नीटू’,