होम राज्य उत्तर प्रदेश एक दिन में मिले 62 हज़ार नए मरीज, कोरोना की दूसरी लहर...

एक दिन में मिले 62 हज़ार नए मरीज, कोरोना की दूसरी लहर का कहर,

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना मामले सामने आए और 291 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए थे.

बता दें कि एक दौर ऐसा था, जब देश में कोरोना के मामलों की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये तादाद इस साल सबसे कम है. देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. कोरोना टीकाकरण के 70वें दिन तक कुल पांच करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बीते दिन कुल 26 लाख 5 हजार वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से आरंभ हुआ था. एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा.

कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. सूबे में कल कोरोना के 36 हजार 902 नए मामले आए. वहीं कल 112 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 17,019 लोग रिकवर भी हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 26 लाख 37 हजार 735 केस रिपोर्ट हो चुके हैं. इनमें से 53 हजार 907 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि अभी दो लाख 82 हजार 451 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में अबतक 23 लाख लोग ठीक हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here