आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने योजना भवन में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी और कप्तान शामिल हुए.
लखनऊ. पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की कोई कमी ना रह जाए, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को दिशा निर्देश दिए. आयुक्त मनोज कुमार प्रदेश के सभी 75 जिलों के DM और SP के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. आयुक्त ने कहा कि सभी जिलाधिकारी और पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का यह दायित्व होगा कि मतदान केंद्रों का वह स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक कमियां समय से पूरी कर ले. अवांछनीय व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए. उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
आयोग के माध्यम से प्राप्त सभी शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को आगामी 24 घंटों के अंदर कार्रवाई करके आयोग को जानकारी देनी होगी.इसके साथ ही शस्त्र दुकानों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेखों के अनुसार मिलान ना होने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से आगामी पंचायत सामान्य निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पुलिस मूवमेंट का भी प्लान बनाया जाए. मनोज कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाए.अव्यवस्था पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए