कार्यकारिणी के गठन के साथ किया गया बरिष्ठ व्यापारियों व पत्रकारों का सम्मान
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बिसौली टीम ने बनबारी लाल कंछल साथ छोड़ते हुए लोकेश अग्रवाल के उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का हाथ थाम लिया।जनपद की सबसे सशक्त टीमों में सुमार के साथ छोड़ने से कंछल को बड़ा झटका लगा है।बनबारी लाल कंछल ने कुछ समय पूर्व जनपद बदायूँ में दो जिले बना दिये थे बिलसी तहसील को नया जिला घोषित कर विसौली को उसके अधीन कर दिया था जिससे व्यापारी काफी नाराज थे इसी के चलते व्यापारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया।










विसौली के व्यापारियों ने लोकेश अग्रवाल से सम्पर्क कर उनके साथ जुड़ने की इच्छा व्यक्त की जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष ने बदायूँ जिलाकार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष से सलाह कर विसौली टीम को विधिवत रूप से शामिल करने के निर्देश दिये।विसौली कमेटी के चुनाव के लिये जिलाकार्यकारिणी ने पांच लोगों को नामित किया था जिसमें जिला कमेटी से जिला अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता,जिला संयोजक श्री महेन्द्र पाल सिंह जी,जिला महामंत्री श्री प्रदीप शर्मा जी,युवा जिला अध्यक्ष श्री उज्वल गुप्ता जी व बदायूँ कमेटी के नगर अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ‘सोन्टू’ को भेजा गया था,जिसकी देखरेख में बिसौली में टीम का गठन कराया गया।कमेटी में बिसौली के सभी ट्रेड के अध्यक्ष बनाये गए हैं, सभी कमेटी के विस्तार के लिये जिलाध्यक्ष ने नगर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को निर्देश दिया है।नई कार्यकारिणी में खासतौर से युवाओं को वरीयता दी गई है,बरिष्ठ व्यापारियों को मार्गदर्शन मण्डल में स्थान दिया गया है।बिसौली में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का गठन विसौली नगर के सम्मानित व्यापारियों की सलाह से किया गया है,कार्यकारिणी के गठन के साथ बरिष्ठ व्यापारियों व पत्रकारों का किया गया, सम्मान टीम इस प्रकार रही-
नगर अध्यक्ष-श्री कृष्णअवतार शर्मा,नगर महामंत्री-श्री धर्मेन्द्र कुमार वार्ष्णेय,नगर कोशाध्यक्ष-श्री नरेन्द्र दिवाकर,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष-कुंवर पाल मौर्य,नगर वरिष्ठ मंत्री-डा.अनुज वार्ष्णेय,नगर उपाध्यक्ष-नत्थू लाल मिश्रा,
युवा नगर अध्यक्ष-मोहित राज वार्ष्णेय,युवा नगर महामंत्री-गौरव वार्ष्णेय,युवा नगर कोषाध्यक्ष-दीपक वार्ष्णेय,युवा नगर,उपाध्यक्ष-पीयूष मुरारी वार्ष्णेय,युवा नगर मंत्री-पुलकित वार्ष्णेय,युवा संगठन मंत्री-गोपाल कृष्ण वार्ष्णेय
युवा प्रचार मंत्री-शोभित वार्ष्णेय,