स्वoगायत्री देवी की स्मृति में पुनरुद्धार हुये सभागार एवं कार्यालय का जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
फोटो साभार वंदना कम्प्यूटर्स कोचर कॉम्प्लेक्स सिविल लाइन बदायूँ
बदायूं क्लब, बदायूं में 72 बां गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ सबसे पहले ध्वजारोहण किया। सदस्यों ने समवेत राष्टगान किया। इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों उपाध्यक्ष डॉ एस के गुप्ता, सचिव डॉ अक्षत अशेष, सहसचिव अनूप रस्तोगी, सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना, जनसम्पर्क सचिव मनीष सिंघल, क्रीडा सचिव कुलदीप रस्तोगी एवं अंकेक्षक संजय रस्तोगी को जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई।

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल, जैन इंटर कालेज के छात्रों, खिजरा नकवी, अर्जुन प्रताप, आगम अशेष, शिवांश गुप्ता ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।



इस दौरान क्लब के सभागार एवं कार्यालय का पुर्नरुद्धार उपरान्त उद्घाटन जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं एस.एस.पी. संकल्प शर्मा द्वारा किया गया। ए.सी. सभागार का पुर्नरुद्धार क्लब के वरिष्ठ सदस्य मुकेश रस्तोगी द्वारा अपनी मां एवं सुशान्त रस्तोगी द्वारा अपनी दादी स्वo गायत्री देवी पत्नी सर्राफ स्व. चांद कुमार रस्तोगी की स्मृति में कराया गया है। जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी.व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल द्वारा शिलापट् का अनावरण किया।




डीएम व एसएसपी ने सभागार एवं आफिस का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से दोनों समयोगियों, क्लब सदस्य पंकज शर्मा की मेधावी छात्रा स्वप्निल शर्मा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले बच्चों एवं महिलाओं का सम्मान किया गया।







जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस एवं संबिधान के बारे में बारीकियों से प्रकाश डाला साथ ही क्लब के नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा, कि मुझे विश्वास है कि अब नयी कमेटी के द्वारा नये विकास कार्यों से क्लब में एक अच्छा वातावरण मिलेगा, सदस्यों के बैठने एवं मनोरंजन के साधनो में बढोत्तरी होगी, आज क्लब मे काम कराने वाले सदस्य एवं पदाधिकारी दोनों ही बधाई के पात्र हैं, उन्होंने बतौर अध्यक्ष सभी का आभार व्यक्त किया। एस.एस.पी संकल्प शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। और नये पदाधिकारी इसमें और प्रगति करेंगे।








इस अवसर पर क्लब के सचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि क्लब को उत्कृष्ट संस्था बनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, राजस्व अधिकारी सी पी सरोज, भाजपा महामंत्री शारदाकांत शर्मा, भाजपा मंत्री शारदेंदु पाठक, रजनी मिश्रा, सूर्यप्रकाश वैश्य, रजनीश गुप्ता, ब्रजभूषण लाल सिंघल,विपिन अग्रवाल, विशाल रस्तोगी,नवनीत रस्तोगी रमेश गुप्ता,प्रदीप कुमार शर्मा, ज्योति मेंहदीरत्ता, डॉ. सी के जैन, रामप्रकाश आहूजा, राम बहादुर व्यथित, सुधांशु शर्मा, परविन्दर सिंह दुआ, मुकेश रस्तोगी, ,सुभाष बत्रा,वीरेंद्र धींगड़ा, सुरेश वार्ष्णेय, डॉ उमेश गौड़,ज्ञानानंद पांडेय,राजीव शर्मा एडवोकेट,डॉ. नितिन गुप्ता,डॉ. भास्कर शर्मा, के. एल. गुप्ता, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, अक्षज रस्तोगी, डॉ. सौरभ शंखधार, गगनजीव वोहरा, एनुलहुदा नकवी, राजीव रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, क्षितिज शंखधार, अनुपम गुप्ता, आशीष सिंघल, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, डा अरिहंत जैन आदि उपस्थित रहे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने संचालन किया।
Thanks a lot