होम राज्य उत्तर प्रदेश प्रशासन के आश्वासन पर संत शिवओम शंखधार, अमनमयंक शर्मा ने खत्म की...

प्रशासन के आश्वासन पर संत शिवओम शंखधार, अमनमयंक शर्मा ने खत्म की भूख हड़ताल व आमरण अनशन।तहसीलदार ने गौशाला निर्माण का दिया आश्वासन!

तहसील बिसौली के गांव खुर्र्मपुर भमोरी में गौशाला के निर्माण की मांग को लेकर चार दिनों से जारी भूख हड़ताल व आमरण अनशन खत्म हो गया।युवा संत शिवओम शंखधार चार दिनों से मालवीय आवास ग्रह पर आमरण अनशन एव भूख हड़ताल बैठे थे।खुर्र्मपुर भमोरी में गोवंश खुले में घूम रहे हैं।खेतों में लगे कटीले काँटों में फंसकर जान भी गवां रहे है।जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है व बेजुबान जानवर कंटीले तारों में उलझ कर गम्भीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ रहे हैं इस समस्या से छुटकारा दिलाने व जानवरों की सुरक्षा के लिये गौशाला निर्माण को लेकर पिछले चार दिनों से अनशन पर थे।बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन मयंक शर्मा भी जनहित के लिये किये जा रहे आमरण अनशन से प्रभावित होकर अपना समर्थन देते हुये अनशन पर बैठ गये।मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर तहसीलदार सदर को समस्या सुनकर समाधान का निर्देश दिया।तहसीलदार सदर ने युवा संत शिवओम शंखधार एवं अमन मयंक शर्मा से समस्या सुनकर ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन देते हुये कहा कि समस्या को जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में डालते हुए गांव खुर्र्मपुर भमोरी में अतिशीघ्र गौशाला का निर्माण करवाया जाएगा।

अजय मिश्रा ने जल पिलाकर अमन मयंक शर्मा का अमन मयंक शर्मा ने युवा संत शिवओम शंखधार को फल खिलवाकर उनका आमरण अनशन तुड़वाया।इस अवसर पर अजय मिश्रा,आचार्य मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री,रितेश उपाध्याय,गौतम शर्मा,विपिन शर्मा,धीरेंद्र उपाध्याय,गौतम मिश्रा,गौरव पाठक,नरेश उपाध्याय,हर्षित पाठक,शिवकुमार मिश्रा,नरेश पाठक,गोपी सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here