होम राज्य उत्तर प्रदेश टीएमयू में कोरोना देवदूतों समेत159 और को उम्मीदों का टीका

टीएमयू में कोरोना देवदूतों समेत159 और को उम्मीदों का टीका

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनेशन के फर्स्ट वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 28 जनवरी को कोरोना देवदूतों समेत 159 और मेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन हुआ, लेकिन किसी को भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हुआ। टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हुआ। सभी लोग पहने हुए थे। टीकाकरण से पूर्व सभी टीका लगवाने वाले मेडिकल स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। वैक्सीनेशन के बाद सभी लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।

निदेशक हॉस्पिटल पीएंडडी श्री विपिन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया, वैक्सीनेशन कराने वालों में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय, फैकल्टी आदि शामिल रहे। श्री जैन ने बताया, फर्स्ट वैक्सीनेशन का अंतिम राउंड 05 फरवरी को होगा। वैक्सीनेशन कैम्पेन के दौरान टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. वीके सिंह, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. अजय पंत आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी की देखरेख में टीएमयू हॉस्पिटल में भी 16 जनवरी को वैक्सीनेशन का श्रीगणेश हुआ था। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, मेंबर ऑफ़ गवर्निंग बॉडी-एमजीबी श्री अक्षत जैन आदि की गरिमामयी मौजूदगी में सबसे पहला टीका नर्सिंग अधीक्षिका चन्द्रकांता वाजपेयी को लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here