होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ शहर में खुला पहला थीम बेस्ड रेस्टोरेंट, जिलाधिकारी ने किया उदघाटन,

बदायूँ शहर में खुला पहला थीम बेस्ड रेस्टोरेंट, जिलाधिकारी ने किया उदघाटन,

बदायूँ शहर के लोगों के लिए खुशी की खबर है दिन भर की थकान और मनोरंजन के लिए उन्हें अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि शहर में थीम आधारित फ़ूड गैराज के नाम से रेस्टोरेंट्स खुल चुका है रेस्टोरेंट में बैठने पर आपको अपने चारों तरफ एक गैराज का लुक दिखाई देगा,चाहे रेस्टोरेंट में एंट्री एरिया हो या सिटिंग एरिया, चाहे हाथ धोने के लिये वाश बेसन हो चाहे खाने बनाने का किचिन हो।सभी एरिया में सारा सामान पुराना रिसाइकल करके स्टाइलिश एवं एंटीक लुक में बनाकर लगया गया है रेस्टोरेंट की हर चीज को थीम से जोड़कर बनाया गया है।

रेस्टो के संचालक रजत यादव का कहना है कि जितना जरूरी खाने की क्वालिटी देना है उतना ही जरूरी लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए लुक भी है इसलिए मैंने कांसेप्ट पे ध्यान दिया है और कुछ क्रिएटिव करने का प्रयास किया है रेस्टोरेंट में एक ही छत के नीचे चाइनीज इटालियन व इंडियन फूड उपलब्ध कराया जाएगा।अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है और फील भी ट्रैवलिंग जैसी चाहते हैं तो शहर में कृष्णा लॉन के बराबर फूड गैराज रेस्टोरेंट की शुरुआत शहर के पहले थीम्स बेस्ट फूड गैराज नामक रेस्टो को ट्राई कर सकते हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here