अपने गणतंत्र पर कीजिए गर्व : सुरेश जैन
मदन स्वरुप कॉलेज में भी हुआ ध्वजारोहण
एग्रीकल्चर और आदिनाथ ने भी हुए समारोह
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस आन, बान और शान से मनाया गया। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने इस मौके पर अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा, हमें अपने गणतंत्र पर गर्व करना चाहिए। 72वें गणतंत्र की गए बरस के समारोह से तुलना करते हुए बोले, कोविड पूरी दुनिया के लिए कड़ा इम्तिहान बन कर आया और पूरी विश्व की तस्वीर बदल दी। तमाम अभावों के बावजूद हिंदुस्तान कोरोना की जंग में कामयाब रहा। कोरोना को हराने और भागने के लिए देश के साइंसटिस्टों ने दो-दो वैक्सीन उपलब्ध करा दी हैं। इस लड़ाई में टीएमयू कोविड-19 हॉस्पिटल ने अहम भूमिका निभाई है।

समारोह में मौजूद फैकल्टी और स्टुडेंट्स को उन्होंने चरैवेति-चरैवेति का मंत्र देते हुए कहा, छोटे-छोटे लक्ष्य तय करके आगे बढ़िएगा ताकि जीवन के हर पल को एन्जॉय किया जा सके। समारोह में मेंबर ऑफ़ गवर्निंग बॉडी-एमजीबी श्री अक्षत जैन की गरिमामयी मौजूदगी रही। समारोह का संचालन एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने किया। यूनिवर्सिटी के जवान और सुरक्षा अफसर मुस्तैदी से तैनात रहे। कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हुआ। समारोह में मौजूद लोग मास्क भी पहने थे। अंत में सभी को मिष्ठान का वितरण भी किया गया।
कैंपस में आयोजित समारोह में एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी बोले, शौर्य और धैर्य भारतीय संविधान के दो पहियों क्षमा, कृपा, समानता रस्सी जबकि सच्चाई, ईमानदारी और शालीनता पताका के मानिंद हैं। समारोह में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. एसके जैन, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, निदेशक टिमिट प्रो. विपिन जैन आदि भी मौजूद रहे। कुलाधिपति ने यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण के तुरंत बाद हरियाना के मदन स्वरुप इंटर कॉलेज में भी झंडा फहराया। इस मौके पर श्री अक्षत जैन के साथ-साथ श्री दिगम्बर जैन महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल जैन की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व कुलाधिपति ने सुपौत्र अक्षत जैन और अपने अनुज भ्राता के साथ अपने पिता स्वर्गीय प्रेम प्रकाश जैन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। टीएमयू के अलावा कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज, आदिनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, टिमिट आदि में भी जोश और जुनून के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया।