अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिये नींव की खुदाई का काम वैदिक रीति रिवाज के साथ शुरू हो गया। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही उन्होंने पहला फावड़ा चलाकर सांकेतिक खुदाई का काम शुरू किया।बताते चलें कि निर्माण एजेंसी की निशानदेही के बाद नींव पूजन के लिए स्थान का चयन किया गया।