अंश गुप्ता की रिपोर्ट
बैष्णों लॉन में आयोजित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के व्यापारी समागम व सम्मान समारोह में व्यापार मंडल व जी एस हीरो ने सयुंक्त रूप से टीवी मीडिया,प्रिंट मीडिया, व न्यूज पोर्टल के प्रतिनिधियों का किया सम्मान।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान युग मे मीडिया की सजगता से भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाने में बहुत बड़ा सहयोग रहता है,सोये हुए नेताओं व भृष्ट अधिकारियों को चेताने में बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहा है मीडिया,संबिधान में चौथे स्तम्भ की संज्ञा को साकार कर रहा है आज सरकार हो या कार्यपालिका,या न्याय पालिका सभी क्षेत्रों में बड़ी सजगता से काम कर रही है देश की किसी समस्या या विपदा में यह शाशन प्रशाशन व्यापारी किसान छात्र सभी की दबी कुचली आवाज को मजबूती से उठाकर उनको न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।उन्होंने कहा मुझे ऐसे कलम के सिपाहियों के सम्मान करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।इसके लिये उन्होंने जिला व नगर कार्यकारिणी व जी एस हीरो के MD अनुपम गुप्ता जिम्मी को वधाई भी दी।