स्वदेश केसरी व्यूरो
मुरादाबाद : मुगलपुरा पुलिस ने सोमवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कबाड़ी की स्कूटी से पौने 14 लाख रुपए से भी अधिक रकम नगद बरामद किया। मोटी रकम के बाबत कोई संतोषजनक उत्तर ना देने के कारण पुलिस ने रुपए सील कर दिए हैं। रुपए की बरामदगी से संबंधित सूचना आयकर विभाग को दी गई है। मुगलपुरा थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक सोमवार रात माता तो के साथ वह वाहन चेकिंग में जुटे थे। तभी पुलिस की नजर स्कूटी सवार एक व्यक्ति पर गई। स्कूटी सवार महानगर में जामा मस्जिद व रामगंगा पुल के बीच मिला। पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया। स्कूटी सवार के भाव भंगिमा से पुलिस को संदेह हुआ। इस दौरान वाहन रोककर पुलिस छानबीन में जुटी। स्कूटी की डिग्गी खोल कर वाहन की तलाशी ली गई। तब पुलिस के हाथ एक बैग लगा। बैग में पांच सौ व 100 रुपये की गड्डियां मिली। कुल रकम 14 लाख 79,300 रुपये थी। इतनी मोटी रकम देख पुलिस ने स्कूटी चालक से सवाल पूछा। यह जानने का प्रयास हुआ कि इतनी मोटी रकम किसकी और कहां जा रही है। पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम इस्लामुद्दीन निवासी बगिया वाला मुहल्ला भोजपुर बताया। खुद को कबाड़ का कारोबारी बताते इस्लामुद्दीन ने कहा कि रकम डासना में कबाड़ का काम करने वाले उसके छोटे भाई निशुद्दीन की है। कटघर में करूला में रहने वाले भाई के घर से रकम लेकर वह वापस घर लौट रहा था। रकम से संबंधित कोई कागजात कबाड़ी के पास नहीं मिला। निरीक्षक ने मोटी रकम बरामद होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने पूरी रकम सील कर दी। रकम बरामद होने की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। फिलहाल सील रकम, स्कूटी व कबाड़ कारोबारी मुगलपुरा पुलिस के कब्जे में हैं