हैदर हुसैन अंसारी की रिपोर्ट
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) ने शाम 4.43 बजे काम करना अचानक बंद कर दिया। थोड़ी ही देर बाद youtube ने भी काम करना बंद कर दिया। दोनों महत्वपूर्ण सर्विस के ठप्प हो जाने से अचानक दुनियाभर में ऑनलाइन बैठे लोग शिकायत करने लगे। अचानक गूगल की ये सेवाएं ठप्प होने से लाखों लोगों के ऑनलाइन वर्क प्रभावित हुए हैं। यदि youtube का होमपेज ओपन करते हैं तो something went wrong लिखा हुआ दिख रहा है। साथ ही गूगल के होम पेज पर कॉर्नर में लॉग इन एकाउंट के स्थान पर एरर शो हो रहा है। साथ ही ट्विटर पर भी #googledown ट्रेंड करने लगा ,जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को #500 का एरर मैसेज मिल रहा है। डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 प्रतिशत लोगों ने gmail पर लॉग-इन की समस्या के बारे शिकायत की है। वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। वहीं खबर लिखे जाने तक यूट्यूब की सर्विस शुरू हो चुकी है।