होम राज्य उत्तर प्रदेश 36 हजार शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती को लेकर करना होगा थोड़ा...

36 हजार शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती को लेकर करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें किस वजह से रुकी है पूरी प्रक्रिया

विभोर पाराशर की रिपोर्ट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के तहत जिन 36 हजार 590 शिक्षकों को नियुक्ति के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. कुछ शिक्षकों को दिसंबर के पहले हफ्ते में ज्वाइनिंग मिल गई है, लेकिन उनके स्कूलों का आवंटन अभी तक नहीं हो पाया है. स्कूलों का आवंटन सबसे पहले दिव्यांगों और महिला शिक्षकों का किया जायेगा. इसी के साथ इन्हें स्कूल चुनने का विकल्प भी दिया जायेगा.

इनकी तैनाती मिल जाने के बाद ही बाकी शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि “नवनियुक्त शिक्षकों की तैनाती में अभी और समय लगेगा. इनके स्कूल आवंटन की प्रक्रिया तब तक शुरू नहीं हो सकेगी जब तक शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में होने वाले तबादले खत्म नहीं हो जाते.” यानी की अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद ही शिक्षकों के स्कूल शुरू की जायेगी.

आपको बता दें कि तैनाती में देरी से नव नियुक्त शिक्षकों को किसी भी तरह की कोई नुकसान नहीं होगा. बहराइच जिले में नियुक्ति एक नवनियुक्त शिक्षक अरूण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि “ज्वाइनिंग की तारीख से ही तनख्वाह बननी शुरू हो गयी है. हालांकि एक महीना पूरा होने के बाद तुरंत खाते में पैसे नहीं आयेंगे. इसमें थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि वेरीफिकेशन के बाद ही वेतन का भुगतान होगा.” इनमें से 69 हजार शिक्षक भर्ती के पहले चरण में 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों को तैनाती मिल चुकी है. उनके स्कूलों का भी आवंटन हो चुका है और 36 हजार शिक्षकों के स्कूलों का आवंटन होना अभी भी बाकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here