होम राज्य उत्तर प्रदेश सैफ़ अली खान ने विवाद के बाद भगवान राम को लेकर मांगी...

सैफ़ अली खान ने विवाद के बाद भगवान राम को लेकर मांगी माफी

Rajat Gupta Director-Media & Marketing

फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने पौराणिक चरित्र रावण पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.यह विवाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान की टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ था. वो अपनी आने वाली फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभा रहे हैं वहीं अभिनेता प्रभाष भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं.
उन्होंने अपने किरदार पर बोलते हुए एक अख़बार से कहा था, “एक राक्षस राजा का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है लेकिन इसमें यह कम सख़्त है. लेकिन हम इसे दयालु दिखाएंगे जिसमें मनोरंजन भी होगा और वो किरदार सीता के अपहरण का उचित कारण बताएगा कि युद्ध राम के साथ बदला लेने की वजह से हुआ क्योंकि लक्ष्मण ने उनकी बहन शूर्पणखा की नाक काटी थी.”
उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ काफ़ी कुछ लिखा जाने लगा. सोशल मीडिया पर कई यूज़र ने उनकी इस टिप्पणी को हिंदुत्व का अपमान बताया. इसके साथ ही कई लोग फ़िल्म के बहिष्कार की अपील करने लगे.
अभिनेता ने बयान जारी किया है, “मुझे पता चला है कि एक इंटरव्यू के दौरान मेरा एक बयान विवाद का विषय बना है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था या ऐसा कहने का मतलब था. मैं ईमानदारी से सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं और अपना बयान वापस लेना चाहता हूं.”
उन्होंने कहा, “भगवान राम हमेशा मेरे लिए सच्चाई और वीरता के प्रतीक रहे हैं. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम महाकाव्य को बिना किसी ख़ामियों के प्रस्तुत करने के लिए मिलकर काम कर रही है.”इस फ़िल्म में दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार प्रभाष राम का किरदार निभा रहे हैं जबकि सैफ़ रावण के किरदार में हैं.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here