लखनऊ से अर्पित शर्मा, बदायूँ से जिला संवाददाता की रिपोर्ट
- मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
- कार्यक्रम में बदायूँ से जुड़े थे शेखुपुर विधायक
बदायूँ/लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में युवक व महिला मंगल दल के सदस्यों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया। इसी के साथ सीएम ने कहा कि युवा कल्याण विभाग प्रत्येक वर्ष दो बड़े कार्यक्रम कर रहा है। जनवरी में देश के 6000 युवाओं का सम्मेलन लखनऊ में हुआ था। यह अब तक का सबसे बड़ा युवा कुम्भ था और आज हर जनपद में युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ है।
मुख्यमंत्री ने मंगलदल के प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट सौंपी मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन मंगलदल के प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट सौंपी
इसी क्रम में जनपद बदायूं के एन आईसी रूम में धर्मेंद्र शाक्य विधायक शेखुपुर के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त परियोजना निदेशक व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा युवक मंगल महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण किया गया लाभार्थियों में नरेंद्र कुमार ग्राम खिरिया रेलू विकासखंड जगत कार्तिक बरीपुरा-वजीरगंज, किशन प्रकाश दूदे नगर-उझानी, महिला दल में कुमारी कु. अर्पणा डहरपुरकला-दातागंज,कु. प्रज्ञा नगला वराह-इस्लामनगर।
इस अवसर पर विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शाक्य ने युवक व महिला मंडलों के अध्यक्षों को बताया कि यूपी सरकार ने एक व्यवस्था बनाई है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाएगा। बहुत सारे गांवों में लोगों ने रुचि लेकर खेल के मैदान बनाए। ओपन जिम का निर्माण कराया गया। इसके पीछे का उद्देश्य यही था कि बच्चे एक-दूसरे को देखकर अभ्यास करना सीखें। अगर उसका दृष्टिकोण सकारात्मक है तो अपनी ऊर्जा और सकारात्मक प्रतिभा के माध्यम से आज ही उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रख देगा। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि प्रदेश के अंदर 67 हजार से अधिक युवक एवं महिला मंगल दल कार्यरत हैं, जिन्हें यह स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित अन्य खेल सामग्री शामिल हैं,खेल के मैदानों से तैयारी करने के बाद यही युवा पुलिस भर्ती प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। स्पोर्ट्स के माध्यम से भी पुलिस एवं अन्य भर्तियों में युवाओं को शामिल होने का मौका मिल सकेगा। प्रदेश के सभी युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री के वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ हो रहा है। यह कार्यक्रम एक बड़ा अभियान है। इससे युवाओं में सकारात्मक और रचनात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
कार्यक्रम का संचालनयुवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दलअधिकारी बदायूँ गोपाल राय ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कुमार चौबे अरुण कुमार शेखर,बुधपाल,प्रभात सिंह का भी सहयोग रहा अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।