होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ ssp ने नवबर्ष से दो दिन पूर्व किया नयी टीम का...

बदायूँ ssp ने नवबर्ष से दो दिन पूर्व किया नयी टीम का गठन,किया बड़ा फेरबदल,

राहुल पाठक जिला संवाददाता

  • 2021से पहले किया बड़ा फेरबदल,अपनी नई मे टीम, किसी के बदले क्षेत्र किसी को नई जिम्मेदारी
  • बदायूँ,उझानी,जरीफनगर, उसावां,विनावर, से चार्ज छीन कर भेजा पुलिस लाइन,
  • सहसवान व बिसौली के आपस मे बदले क्षेत्र,
  • प्रभारी रिट सैल,प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी अपराध शाखा पर किया भरोसा, दिया चार्ज,
  • शीघ्र ही जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा ने जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जनहित मे किया बड़ा फेरबदल,

बदायूँ ,उझानी के कोतवाल को भेजा पुलिस लाइन,
इस्लाम नगर से जसवीर सिंह को बदायूँ कोतवाली, विशाल प्रताप सिंह-उघैती को उझानी, अपराध शाखा से निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह राना को उघैती,प्रेमपाल वार्ष्णेय प्रभारी रिट सैल से प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर, अजय यादव को ज़रीफ़ नगर से पुलिस लाइन,सहसवान से राजीव शर्मा को प्रभारी निरीक्षक, बिसौली,पंकज लवानिया को सहसवान की जिम्मेदारी, धीरज सोलंकी को प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर,
उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष उसावां,प्रमोद कुमार को उसावां से भेजा पुलिस लाइन, अनूप कुमार सिंह प्रभारी चौकी नवादा थाना सिविल लाइन से थानाध्यक्ष विनावर,राजीव कुमार को विनावर से पुलिस लाइन, यह जानकारी शोशल मीडिया सेल एसएसपी बदायूँ ने दी।

  1. निरीक्षक जसवीर सिंह- प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली,
  2. निरीक्षक विनोद कुमार चाहर- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से पुलिस लाइन,
  3. निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह- प्रभारी निरीक्षक उघैती से प्रभारी निरीक्षक उझानी,
  4. निरीक्षक ओमकार सिंह- प्रभारी निरीक्षक उझानी से पुलिस लाइन,
  5. निरीक्षक प्रेमपाल वार्ष्णेय- प्रभारी रिट सैल से प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर,
  6. निरीक्षक अजय यादव- प्रभारी निरीक्षक जरीफनगर से पुलिस लाइन,
  7. निरीक्षक राजीव शर्मा- प्रभारी निरीक्षक सहसवान से प्रभारी निरीक्षक बिसौली,
  8. निरीक्षक पंकज लवानिया- प्रभारी निरीक्षक बिसौली से प्रभारी निरीक्षक सहसवान,
  9. निरीक्षक धीरज सोलंकी- प्रभारी स्वाट टीम से प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर,
  10. निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह राना- अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक उघैती,
  11. उ0नि0 प्रकाश सिंह- पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष उसावा,
  12. उ0नि0 प्रमोद कुमार- थानाध्यक्ष उसावा से पुलिस लाइन,
  13. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह- प्रभारी चौकी नवादा थाना सिविल लाइन से थानाध्यक्ष बिनावर,
  14. उ0नि0 राजीव कुमार- थानाध्यक्ष बिनावर से पुलिस लाइन ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here