राहुल पाठक जिला संवाददाता
फोटो साभार-राजीव फोटो स्टूडियो निकट राजमहल गार्डन बदायूँ
- व्यापारियों के सम्मान कार्यक्रम की हर तरफ हो रही चर्चा
- व्यापार, उद्योग,व शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए, बदायूँ व्यापार गौरब सम्मान से किया सम्मानित
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे बरिष्ठ व्यापारियों उद्योगपतियों,व समाजसेवियों का विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान को देखते उनका सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है कल उसी क्रम में बदायूँ के बैष्णों लॉन में व्यापारी समागम व सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
हरि अग्रवाल को मेंथा व्यापार व समाज सेवा के क्षेत्र में नितिन अग्रवाल मेंथा,फ़ूड प्रोशेसिंग,व समाज सेवा के क्षेत्र में ज्योति मेहंदीरत्ता शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में राज किशोर वैश्य को सर्राफा व्यवसाय व समाजसेवा क्षेत्र में राम प्रकाश आहूजा को होटल इंडस्ट्री व समाज सेवा के क्षेत्र में जय प्रकाश लड्डा को सर्राफा व्यवसाय व समाजसेवा क्षेत्र में अनुपम गुप्ता “जिम्मी” को ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में गिरीश जुनेजा को होटल इंडस्ट्री व समाज सेवा के क्षेत्र मे प्रकाश चंद गुप्ता को मेंथा व्यापार व समाज सेवा के क्षेत्र में
प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,अमित कंसल युवा प्रदेश उपाध्यक्ष,व सुरेंद्र जी प्रांतीय संगठन मंत्री के साथ जिला व नगर कार्यकारिणी ने सयुंक्त रूप से जिले के व्यापारियों को सम्मानित किया,इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो व्यापारी दिनरात सबसे ज्यादा डियूटी अपने समाज प्रदेश व देश हित के लिये देता है ।सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हर प्रकार से उसके साथ खड़ा होता है।सरकार की झोली अपनी कड़ी मेहनत से दिनरात जागकर भरता रहता है इसके बाबजूद भी उसको कोई सम्मान नहीं देता।कोरोना काल हो या कोई प्राकृतिक आपदा हर संकट के समय मे व्यापारी ने आगे बढ़कर तन मन धन से सहायता व सहयोग किया है लेकिन फिर भी उसको वोह सम्मान नहीं मिलता,इसी लिये उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश में अपने सभी व्यापारियों का सम्मान कार्यक्रम चला रहा है।इसमें सहयोग के लिये उन्होंने बदायूँ की नवगठित कार्यकारिणी के लिये भी धन्यवाद दिया।जनपद के तमाम बरिष्ठ व्यापारियों उद्योगपतियों व समाज सेवियों ने व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित सराहनीय पहले ऐसे कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की सभी सम्मान प्राप्त व्यापारियों उद्योगपतियों व समाज सेवियों की ओर से धन्यवाद प्रेषित करते हुए बरिष्ठ व्यापारी हरप्रसाद पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहली बार किसी व्यापार मण्डल ने किसी से बिना सहयोग लिये भी किसी को सम्मान दिया जिससे हम सब प्रश्न हैं उन्होंने नवगठित कमेटी को भविष्य में अपना सहयोग का वायदा भी किया।
उद्योगपति एवं वरिष्ठ व्यापारी सम्मान मेंथा उद्योग से हर प्रसाद पटेल ,प्रकाश चन्द गुप्ता ,नितिन अग्रवाल,हरी अग्रवाल सरार्फा व्यवसायी से राज किशोर वैश्य,जय प्रकाश लड्डा, उद्योगपति से राम प्रकाश आहूजा,अनुपम गुप्ता जिम्मी,ज्योति मेहंदीरत्ता,गिरीश जुनेजा, वरिष्ठ व्यापारी सम्मान रामनिवास गुप्ता,रविश गुप्ता आदि को व्यापार गौरव से सम्मान किया गया
नवगठित जिला व नगर कार्यकारिणी की ओर से महेंद्र पाल सिंह,अरविंद गुप्ता,प्रदीप कुमार शर्मा, सुनील गुप्ता,नवनीत गुप्ता सोन्टू,संजीव आहूजा,राजेश गुप्ता भल्लू,सचिन सूर्यबंशी,उज्ज्वल गुप्ता,मोनू वर्मा,नरेश शंखधार,सुनील भदौरिया, अमित वैश्य, ने सभी सम्मानित व्यापारियों को सुभकामनाओं के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।