स्वदेश केसरी संवाददाता, मुरादाबाद :
निजी अस्पताल के सीईओ और चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा – छह माह पहले चिकित्सक ने सहायिका को छल से बुलाया था घर
महानगर में एक निजी अस्पताल के सीईओ ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अपनी ही सहायिका की इज्जत लूट ली। घटना के छह माह बाद मझोला पुलिस की नींद टूटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेश पर आरोपित चिकित्सक के खिलाफ शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक पति से उसका तलाक हो चुका है। जीविकोपार्जन के लिए महिला नौकरी की तलाश में जुटी। थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित हेड ब्राइट अस्पताल में जून महीने में उसे नौकरी मिल गई। पीड़िता एक महिला चिकित्सक की सहायिका के रूप में निजी अस्पताल में काम करने लगी। इस बीच अस्पताल के सीईओ डा. श्रीधर पीड़िता से अपने घर के किचेन का काम कराने लगे। 26 जुलाई को सुबह दस बजे खाना बनाने के लिए डाक्टर ने पीड़िता को अपने घर बुलाया। काम निपटाने के बाद डाक्टर ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पीने का प्रस्ताव दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सहायिका वापस घर जाने की तैयारी करने लगी। तभी उसे तबियत खराब होने व चक्कर आने का आभास हुआ। तब डाक्टर ने सहायिका से रुकने और आराम करने को कहा। इस दरमियान सहायिका बेसुध हो गई। कुछ देर बाद जब वह होश में लौटी तो डाक्टर उसकी इज्जत से खेल रहा था। इस बीच सहायिका की तबियत और बिगड़ गई। डाक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार बाद सहायिका ने जब चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया तो समझौता करने का दबाव डालते हुए प्रबंधन ने नौकरी से निकालने की धमकी दी। इस बीच आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पीड़िता पुलिस व थाने का चक्कर काटने लगी। पुलिस ने पीड़िता की गुहार अनसुनी कर दी। थक-हारकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। तब आरोपित चिकित्सक समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बाबत एसपी अनिल यादव ने बताया कि चिकित्सक समेत दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।