ओजित शर्मा की रिपोर्ट
प्यार की कोई भाषा नहीं होती। बस अहसास होता है और ये अहसास सब के पास होता है क्या इंसान क्या जानबर,ऐसा ही एक वीडियो जो चाइना का बताया जा रहा है,जो शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,बताया जा रहा है कि एक अनजान महिला ने एक भूखे कुत्ते को खाना दिया तो उस महिला को धन्यवाद के रूप में सिर्फ पूंछ हिलाकर और आंखों में आँसुओं से अपने प्यार का इज़हार किया,देखिए 2 मिनट के इस वीडियो में आप भी कहीं इमोशनल न हो जाएं।
साभार डेली वायरल,,,,