होम राज्य उत्तर प्रदेश तीन मजदूरों की हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में मौत

तीन मजदूरों की हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में मौत

स्वदेश केसरी व्यूरो

चन्दौसी: कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के तीन मजदूरों की सोमवार की रात्रि 10:00 बजे सड़क दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के झोल्लूवाला गांव के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रामौतार( 42) पुत्र शिवदयाल निवासी बिचेटा व श्रीपाल (40) पुत्र मनोहर तथा जावित्री (62) पत्नी मनोहर निवासी फतेहपुर डाल तीनों लोग हिमाचल प्रदेश के पिंजौर स्थित एक दवा की फैक्ट्री से काम करके सोमवार की रात एक ही बाइक से वापस बद्दी क्षेत्र में स्थित अपने कमरों पर लौट रहे थे कि रात में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने गांव झोल्लूवाला के निकट टक्कर मार दी। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची तब तक रामौतार पुत्र शिव दयाल निवासी बिचेटा की मौके पर ही मौत हो गई तथा श्री पाल एवं जावित्री निवासी फतेहपुर डाल को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी स्वजनों को मंगलवार को लगी। जानकारी होने के बाद वह हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here