होम अंतर्राष्ट्रीय कोविड-19 संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों को देख जर्मनी ने कड़ा...

कोविड-19 संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों को देख जर्मनी ने कड़ा लॉकडाउन लागू किया

हैदर हुसैन अंसारी की रिपोर्ट

कोविड-19 संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की कोशिश में जर्मनी ने कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया है. जिसके तहत स्कूल और ग़ैर-ज़रूरी कारोबार बंद कर दिए गए हैं.

नए प्रतिबंध 10 जनवरी तक जारी रहेंगे. क्रिसमस के मौक़े पर इनमें कुछ ढील मिलेगी और एक घर, चार क़रीबी पारिवारिक सदस्यों के साथ त्योहार मना सकेगा.जर्मनी में मंगलवार को 14,432 मामले और 500 मौतें दर्ज की गई थीं.क्रिसमस को देखते हुए ही अन्य यूरोपीय देशों ने भी प्रतिबंध सख़्त कर दिए हैं. फ्रांस ने रात में कर्फ्यू लगा दिया है.जर्मनी के लॉकडाउन में सिर्फ ज़रूरी कारोबारों जैसे सुपरमार्केट और बैंकों को खुलने की अनुमति होगी. रेस्तरां, बार नवंबर से ही बंद हैं. देश के कुछ क्षेत्रों ने अपने ख़ुद के लॉकडाउन लगा दिए थे. हेयर सैलून बंद रखने होंगे. वहीं कपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करवाने के लिए कहा गया है.जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के प्रमुख लोथर विलेर कहते हैं कि महामारी अब तक के अपने सबसे गंभीर दौर में है.वो कहते हैं, “मामले अब तक की सबसे तेज़ गति से बढ़ रहे हैं. डर है कि स्थिति ऐसे ही ख़राब होती रहेगी और महमारी और उसके परिणामों से निपटना और मुश्किल होता जाएगा.”ये ख़बर ऐसे वक़्त में आई है जब जर्मन सरकार ने कहा है कि वो यूरोपियन मेडिसीन एजेंसी (ईएमए) पर जर्मनी में ही विकसित फाइज़र-बायोएनटेक को मंज़ूरी देने की प्रक्रिया तेज़ करने का दबाव बना रही है. इस वैक्सीन को ब्रिटेन और अमेरिका में मंज़ूरी दी जा चुकी है.

फ्रांस ने अपने दूसरे राष्ट्रीय लॉकडाउन की जगह रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया है. लोगों को एक सरकारी फॉर्म भरे बगैर घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

नीदरलैंड्स में फिलहाल पांच हफ़्ते का लॉकडाउन लगा हुआ है, वहां अब जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वो महामारी शुरू होने के बाद से सबसे कड़े हैं. ग़ैर-ज़रूरी कारोबार, सिनेमा, हेयरड्रेसर और जिम सब बंद हैं. लोगों से मार्च के मध्य तक ग़ैर-ज़रूरी यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है.

ब्रिटेन के लंदन में बुधवार से इंग्लैंड के सबसे सख़्त लॉकडाउन के नियम लागू होने जा रहे हैं. पब और रेस्तरां बंद रहेंगे. सिर्फ खाना पैक करवाकर ले जाने और डिलिवरी की इजाज़त होगी. साथ ही थिएटर, सिनेमा जैसे इनडोर मनोरंजन के स्थल बंद रहेंगे.ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट (प्रकार) पाया गया है जो तेज़ी से फैल रहा है.मंत्री ने बताया कि ये बीमारी और बिगड़ सकती है और हो सकता है कि वैक्सीन इस पर काम ना करे.

इटली में रोज़ाना होने वाली मौतों की संख्या 500 के क़रीब बनी हुई है और सरकार क्रिसमस को देखते हुए नियमों को और कड़ा करने पर विचार कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here