होम अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों ने मापी अब तक रिकॉर्ड की गई समय की सबसे छोटी...

वैज्ञानिकों ने मापी अब तक रिकॉर्ड की गई समय की सबसे छोटी अवधि

दिल्ली संवाददाता रजत गुप्ता की रिपोर्ट

वैज्ञानिकों ने मापी अब तक रिकॉर्ड की गई समय की सबसे छोटी अवधि
गोइथे यूनिवर्सिटी (फ्रैंकफर्ट), फ्रिट्ज़ हेबर इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्स प्लैंक सोसाइटी (बर्लिन) और
डीईएसवाई के एटोमिक फिज़िस्ट (भौतिकी वैज्ञानिकों) ने मापा है कि एक फोटॉन को हाइड्रोजन के एक अणु के एक-से- दूसरी तरफ जाने में
247 ‘ज़ेप्टोसेकंड लगते हैं ।यह अब तक सफलतापूर्वक मापी गई सबसे छोटी समयावधि है ज़ेप्टोसेकंड 1 सेकंड के अरबवें हिस्से का एक लाख करोड़वां हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here