प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
मंडी और एमएसपी तो बहाना है, दलालों और बिचौलियों को बचाना है: विपक्ष पर बिहार में मोदी का प्रहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम (बिहार) में आयोजित चुनावी- रैली में विपक्षी दलों को लेकर कहा है, “मंडी और एमएसपी तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है”उन्होंने कहा”,… किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरू हुआ…. इन्होंने भ्रम फैलाया था…. जब राफेल विमानों को खरीदा गया, तब यह बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे,मोदी ने कहा ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम बिहार की रैली में शुक्रवार को कहा “आखरी समय तक और आखरी सांस तक मेरे साथ रहने वाले रामविलास पासवान जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” इस पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि “यह व्यान मुझे भावुक कर गया। पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा।”