विभोर पाराशर की रिपोर्ट
बैन के बावजूद गरबा उत्सव आयोजित करने के आरोप में गुजरात में 3 लोग गिरफ्तार उमरगाम तालुका (गुजरात) में रविवार को नियमों का उल्लंघन कर गरबा उत्सव आयोजित करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार किए गए उमरगाम पुलिस इंस्पेक्टर जे.जी डाभी ने कहा, कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य में सभी तरह के वाणिज्यिक व पारंपरिक गरबा आयोजनों पर बैन है।आरोपियों ने नियमों का उल्लंघन किया और पुलिस से अनुमति नहीं ली”।