पाकिस्तान से हैदर अंसारी की रिपोर्ट
पाकिस्तान को ग्रे- लिस्ट/ ब्लैक लिस्ट में रखने को लेकर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के फैसले से पहले भारत ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को ‘सुरक्षित पनाह’ देता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा निर्धारित आतंकवादी संस्थाओं /लोगों पर कार्रवाई नहीं की है…. पाकिस्तान ने एफएटीएफ के 6 कार्रवाई बिंदुओं पर काम नहीं किया।इसके बाबजूद भी एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान। फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्डरिंग को लेकर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला किया है। एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान ने उसके 27 कार्रवाई बिंदुओं में से 6 मानदंडों को पूरा नहीं किया।”बतौर एफएटीएफ,इन्हें (मानदंडों)पूरा करने के लिए पाकिस्तान को फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है।