प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
7 साल के इतिहास में ‘टाइम’ मैगज़ीन ने पहली बार बदला कवर पर अपना लोगो
‘टाइम’ मैगज़ीन अपने 97 साल के इतिहास में पहली बार कवर पर अपने लोगो को बदल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ‘टाइम’ अपना लोगो अस्थाई रूप से ‘वोट’ कर दिया है। टाइम के एडिटर-इन- चीफ एडवर्ड फेलसेंथल ने लिखा, “कुछ घटनाएं आगे चलकर दुनिया को आकार देंगी, जो अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से बढ़कर होंगी।”