शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि पूर्व सीबीआई प्रमुख अश्विनी कुमार बुधवार को शिमला स्थित अपने आवास में फंदे से लटके हुए मिले। स्वदेश केसरी संबाददाता के अनुसार पुलिस और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल के लिए निकल चुकी हैं रिपोर्ट के मुताबिक अश्वनी पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे वह मणिपुर और नागालैंड के राज्यपाल भी रहे थे।