विभोर पाराशर की रिपोर्ट
अभिनेत्री सपना पब्बी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा उन्हें समन किए जाने के बाद से ‘लापता’ होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा “काल्पनिक खबरें देखकर… दुख हुआ। लंदन में अपने घर पर हूं… वकीलों ने भारत में अधिकारियों… को सूचित कर दिया था, जो जानते हैं मैं कहां हूं।”