होम अंतर्राष्ट्रीय भारत में पहली बार हींग की खेती शुरू हुई

भारत में पहली बार हींग की खेती शुरू हुई

विकास माहेश्वरी की रिपोर्ट

भारत में पहली बार हींग की खेती शुरू हुई हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी के सीएसआइआर- इंस्टिट्यूट ने भारत में पहली बार हींग की खेती शुरू की है। हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के क्वारिंग गांव स्थित एक किसान के खेत में 15 अक्टूबर को पहली बार हींग का बीजारोपण हुआ ।भारत अफगानिस्तान, ईरान और उज्बेकिस्तान से 1200 टन हींग/ प्रति वर्ष आयात करता है जिस पर करीब ₹730 करोड रुपए खर्च होते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here