कंगना रनौत ने भाई अक्षत को हल्दी लगाते हुए शेयर की ‘बधाई’ रस्म की तस्वीर व वीडियो
कंगना रनौत ने अपने भाई अक्षत की ‘बधाई’ (शादी के पहले की रस्म) का वीडियो और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। अभिनेत्री ने लिखा, “अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक परंपरा है जिसमें शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है। अब सबको निमंत्रण दिए जाएंगे।”