होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत द्वारा की गई “भविष्यवाणी” सत्य...

बिल्सी सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत द्वारा की गई “भविष्यवाणी” सत्य साबित हुई,उत्तरप्रदेश,गोवा, उत्तराखंड , मणिपुर में बनेगी भाजपा सरकार, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने कि की थी भविष्यवाणी।

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत जी द्वारा पाँच राज्यों के चुनाव को लेकर 5 फ़रबरी को की गयी भविष्यवाणी अक्षरता सत्य साबित हुई, 4 राज्यों में भाजपा सरकार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी करने वाले सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महन्त से स्वदेश केसरी न्यूज़ की टीम ने मतगणना से 7 घण्टे पहले कल बुधवार की रात 1 बजे ऑन कैमरा बात की जिसके कुछ अंश आप सभी के सामने पेश हैं,

सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरू मल शर्मा ‘महाराज’

बिल्सी।2022 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव शुरू होने से पूर्व 5 फ़रवरी को सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत द्वारा की गयी “भविष्यवाणी”अक्षरता सत्य साबित हुई,

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश,गोवा, उत्तराखंड ,मणिपुर, पंजाब के चुनावो में किस पार्टी की सरकार बनेगी उसकी घोषणा उन्होंने मतदान शुरू होने से पूर्व यानि 5 फरवरी को कर दी थी,महन्त ने प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अरविंद केजरीवाल को 5 फरवरी को पत्र लिखकर रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा था जिसमें उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, गोवा,मणिपुर, में भाजपा सरकार, व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कि भविष्यवाणी की थी ।जो आज अक्षरता सत्य साबित हुई है।बिल्सी स्थित इस सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम मंदिर की मान्यता भारत के अलावा देश के दूसरे कोनों में भी फैली हुई है।यहां हर मंगलवार को लगने वाले बालाजी के विशेष दरबार मे हजारों की संख्या में अपनी मनोकामना लेकर श्रद्धालु आते हैं, इन भक्तों में देश की कई जानी मानी राजनीतिक हस्तियां, देश व प्रदेश के बरिष्ठ नौकर शाहों से लेकर बड़े उद्योगपति तक आते रहते हैं, कहा जाता है कि बालाजी धाम के महन्त जी पर भगवान श्री बालाजी की विशेष कृपा है इसी कृपा के चलते भक्तों का कल्याण करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here