बदायूँ। बदायूँ सदर सीट को लेकर अभीतक सस्पेंस बरकरार है जहां एक ओर पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार की लिस्ट में मो रिजबान का नाम दर्शाया जा रहा है, जोकि दोपहर तक नही था, जबकि इसके उलट बदायूँ समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी का दावा है बदायूँ का टिकट रईस अहमद का फाइनल हो चुका है जो कल 11 बजे नामंकन दाखिल करेंगे, जब स्वदेश केसरी ने मीडिया प्रभारी से पार्टी की अधिकृत वेबसाइट पर बदायूँ से मो रिजबान का नाम बताया तो उसका स्क्रीन शॉट मांगा गया,स्वदेश केसरी ने उसका स्क्रीन शॉट मीडिया प्रभारी को व्हाट्सएप कर दिया है, अब देखने वाली बात होगी की बेबसाइट पर नाम बदलता है या बदायूँ का घोषित प्रत्यासी,, ताजा अपडेट के लिये बने रहिये स्वदेश केसरी न्यूज के साथ, खबर सच की तह तक…….
होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं सदर से समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार,ऑफिसियल वेवसाइट...