होम राज्य उत्तर प्रदेश डीजे पर बज रहा था ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’तभी PPE किट में...

डीजे पर बज रहा था ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’तभी PPE किट में आ धमका एक शख्स, और फिर…

उत्तराखंड। के हल्द्वानी शहर में सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से सोमवार रात गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पीपीई किट पहने एक व्यक्ति बारात में घुसकर थिरकने लगा। रामपुर रोड से गुजर रही बारात में पीपीई किट पहने व्यक्ति के अचानक नाचने से न सिर्फ बारातियों में, बल्कि राहगीरों में भी अफतरा-तफरी मच गई।

बैंड पर बज रहे ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’ गीत इस व्यक्ति ने खूब ठुमके लगाए और चुपचाप चला गया, तब जाकर बारातियों की जान में आई। यह बारात एसटीएच के करीब शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आई थी।
बताया जा रहा है कि पीपीई किट पहनकर बारात में नाचने वाला व्यक्ति सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाला एंबुलेंस चालक महेश था।

महेश पांडे काफी समय से लगातार सुबह से देर रात तक कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटे हैं। इस दौरान एसटीएच के बाहर बारात गुजरने पर वह खुद को रोक नहीं सका। उसने बताया कि सिर्फ मूड बदलने के इरादे से उसने बारात में डांस किया, बारातियों में दहशत फैलाने का उनका कोई इरादा नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here