शिव शक्ति भवन स्थित हनुमान मंदिर में हुआ सुंदर श्रृंगार व भजन पाठ

बिल्सी (बदायूं)। नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर के हनुमान मंदिर में जेठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार को बाबा हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। इस मौके पर मंदिर में दिन भर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।
श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्य सुमित वार्ष्णेय (पुत्र कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय) द्वारा बाबा हनुमान जी का विस्तृत श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया गया। आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य नवरत्न वार्ष्णेय, सुरेश बाबू वार्ष्णेय, रजनीश शर्मा, विनीत वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, तपन वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।