
बिल्सी। सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई माह के पहले सोमवार से हो रही है सावन माह में कावड़ यात्रा के चलते 19 जुलाई की मध्य रात्रि से कई मार्गों पर रूट डायवर्जन जारी हो जायेगा,प्रमुख रूप से बरेली बदायूं कासगंज रूट पर बाहरी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है इस बार सावन में पांच सोमवार 22, 29 जुलाई माह में व 5 12 और 19 अगस्त माह में पडेंगे, इसके मद्देनजर प्रत्येक शुक्रवार की रात 12:00 बजे से रविवार रात 12:00 बजे तक संबंधित रूटों पर रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है रूट डायवर्जन के बाद सरकारी व प्राइवेट बसों के अतिरिक्त चलने के कारण किराए में वृद्धि की जाएगी।