होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ सहसवान हाइवे पर रोडवेज ने किसान को रोंदा, गुस्साई भीड़ शव...

बदायूँ सहसवान हाइवे पर रोडवेज ने किसान को रोंदा, गुस्साई भीड़ शव हाइवे पर रख लगाया ज़ाम,

बिल्सी। बदायूं सहसवान दिल्ली हाईवे पर स्थित ग्राम कोलियाही गांव में बीती रात रोडवेज बस ने एक किसान को सड़क पार करते समय रोंद दिया किसान की मौके पर ही मौत हो गई गुस्साई भीड़ ने हाइवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी आरती कौशिक ने बताया कि बीती रात 9:00 बजे के लगभग गांव के राम भरोसे 52 खेत पर पानी लगाने जा रहे थे बताते हैं कि सड़क पार करते समय बदायूं की ओर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने किसान को कुचल दिया,जिसके बाद चालक बस लेकर भाग गया गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना पर मुजरिया एवं सहसवान थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस क्षेत्राधिकार सहसवान कर्मवीर सिंह द्वारा कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद 2 घंटे बाद जाम खुला, इधर बस चालक आगे ढाबे पर बस खड़ी करके भाग गया पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here