होम राज्य उत्तर प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन,विधायक धर्मेन्द्र...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन,विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य की।इस दौरान विधायक ने मंत्री मंडल योजना के तहत ग्यारह हजार लाभार्थियों को मुफ्त इलाज के लिए कार्ड वितरित किए विधायक ने कहा कि मानसिक रोगियों के प्रति हमारी सरकार की पूण सहानुभूति है। उनका उपचार अच्छे से किया जाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आवास, शौचालय, गैस, बिजली ग्रामीणों को मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी मोदी सरकार आते ही इन सभी गांवों बिजली मुहैया कराकर रोशन किया गया। विधायक ने कहा पुरानी सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को होमगार्ड्स जैसी ड्रेस दी थी वहीं अब मोदी सरकार ने सरकारी स्कूलों में कांवेंट स्कूलों जैसी ड्रेस मुहैया कराई है स्वेटर, जूता, मोजा आदि मुहैया कराया। उन्होंने कहा 2014 में हमारी सरकार बनी तो मोदी जी ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास हमें खुशी है कि हमारे मोदी जी ने हम सबके सपनों को सरकार किया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि मां खाना बनाती थी तो उसके आँखों में चूले के धुएं के कारण आँसू आते थे इसलिए हर घर में गैस कनेक्शन दिया। प्रधानमंत्री की कथनी करनी में कोई अंतर रही हैं। पिछली सरकार में केंद्र सरकार से एक रुपया भेजा जाता था तो 15 पैसे पहुंचे थे लेक़िन अब 1 एक रुपया भेजा तो एक रुपये ही पहुचता है उन्होंने कहा कि 12 रुपये सालाना बीमा में व्यक्ति को लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा इस मौके पर जिला अस्पताल से डॉ सैयद जुनैद मेहंदी,धर्म सिंह शाक्य, सेवाराम कश्यप,ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार,प्रधानअध्यक्ष अनिल मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह, राहुल पाठक (मीडिया प्रभारी), धर्मेंद्र प्रधान, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here