
बिल्सी नगर के प्रसिद्ध श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में महाकाल का भव्य श्रृंगार मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में किया गया।बाबा की- श्रृंगार सेवा बिल्सी नगर के व्यापारी श्याम सुन्दर महेश्वरी और उनके पुत्र पत्रकार यतीन्द्र माहेश्वरी द्वारा की गई। श्याम सुन्दर महेश्वरी ने बाबा महाकाल की आरती की ततपश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान महाकाल के भव्य श्रृंगार के दर्शन के लिए लोगो का तांता लगा रहा।
श्री महाकाल बाबा सेवा समिति के सदस्य श्री गणेश बाबू वार्ष्णेय और गौरव वार्ष्णेय ने श्री श्याम सुंदर माहेश्वरी के सभी परिवार के सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।श्याम सुंदर माहेश्वरी जी की 50वी शादी की सालगिरह भी बड़ी धूम धाम से बाबा महाकाल के दरबार में मनाई गई। इस मौके पर समिति के संरक्षक सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत मटरूमल शर्मा (महाराज) एवं ओम बाबू वार्ष्णेय और समिति के सदस्य सुरेश बाबू,नवरत्न वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय,धीरज उपाध्याय,नितिन आनंद,तनुज वार्ष्णेय,सचिन वार्ष्णेय, निंकल वार्ष्णेय,अनुभव वार्ष्णेय, विनीत उपपाध्याय,नीलू वार्ष्णेय,कमल देवल, रितिक वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय, हर्षित राठी, यतीन्द्र माहेश्वरी, मनमोहन शाही, दीपक माहेश्वरी (बाबा) राहुल माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे।