होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: नववर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ, सवामनी भोग एवं भंडारे का...

बिल्सी: नववर्ष के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ, सवामनी भोग एवं भंडारे का आयोजन,

तहसील प्रभारी-ललित वार्ष्णेय

बिल्सी। शिव शक्ति भवन मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष में आज श्री हनुमान सेवा समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ सवामनी भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी तपन वार्ष्णेय, रजनीश शर्मा ,कुलदीप वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय,अनुभव प्रफुल्ल वाष्र्णेय,लिंकल, मनीष पाल वार्ष्णेय, कुशमेश वार्ष्णेय, आदि का विशेष सहयोग रहा ।इस दौरान स्वदेश केसरी न्यूज़ के तहसील प्रभारी ललित वार्ष्णेय ,सचिन वार्ष्णेय सहित दर्जनों श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारी सुमित वार्ष्णेय ने बताया कल 2 जनवरी को बालाजी हनुमान मंदिर में छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here