बदायूँ/उझानी। कासगंज जिले के सोरों में मार्गशीर्ष मेला में भारी भीड़भाड़ के साथ ही पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो जाने बाद शनिवार सुबह से बरेली-मथुरा हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रूट डायवर्ट कर भारी वाहनों का 26 दिसंबर तक उझानी से मथुरा, आगरा की ओर आना-जाना रहेगा। जो भारी वाहन कासगंज तक आते-जाते हैं, उनकी आवाजाही नौशेरा मोड़ से कादरचौक के रास्ते होगी।
बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन शनिवार सुबह छह बजे से लागू कर दिया गया। इसके लिए कस्बे में आंबेडकर चौराहे पर तो नौशेरा में कादरचौक मोड़ पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। बदायूं और बरेली की तरफ से हाथरस, मथुरा और आगरा जाने वाले भारी वाहनों को उझानी आंबेडकर चौराहे से दिल्ली रोड पर मोड़ दिया गया। सहसवान और गुन्नौर के रास्ते भारी चलेंगे। मथुरा और आगरा की ओर से भी वाहनों को गुन्नौर के रास्ते सहसवान होकर बदायूं आना होगा। इसके विपरीत बदायूं और कासगंज के बीच वाहन वाया कादरचौक और गंजडुडवारा होकर निकलेंगे। बता दें कि सोरों में मार्गशीर्ष मेला 26 दिसंबर तक चलेगा। मेला में इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। वहां हाईवे किनारे भी दुकानें लगती है। पंचकोसी परिक्रमा का रूट भी हाईवे से जुड़ा है।