होम राज्य उत्तर प्रदेश यूपी में तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी, 14 IAS और 6...

यूपी में तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर दौड़ी, 14 IAS और 6 PCS अफसरों के हुए तबादले

हरदोई, बलिया, महाराजगंज और पीलीभीत के जिलाधिकारी बदले गए; वरिष्ठ IAS दीपक कुमार को मिला नया जिम्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 4 जिलों के जिलाधिकारियों सहित कुल 14 आईएएस अधिकारियों और 6 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। मंगलवार देर रात जारी आदेश में लखनऊ स्थित नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तबादलों की अधिसूचना जारी की। अफसरों को नई जिम्मेदारियां तत्काल प्रभाव से संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

इस फेरबदल में खास बात यह रही कि हरदोई, बलिया, महाराजगंज और पीलीभीत के जिलाधिकारियों को बदला गया है, वहीं वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार, तबादलों की यह प्रक्रिया मई माह के अंत तक जारी रह सकती है।

जिलाधिकारियों के तबादले

  • मंगला प्रसाद सिंह, अब तक हरदोई के डीएम, बनाए गए बलिया के जिलाधिकारी
  • प्रवीण कुमार लक्षकार, पूर्व डीएम बलिया, बनाए गए संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरी)
  • अनुनय झा, डीएम महाराजगंज, बने हरदोई के नए जिलाधिकारी
  • संजय कुमार सिंह, डीएम पीलीभीत, को भेजा गया संस्कृति विभाग में विशेष सचिव
  • संतोष कुमार शर्मा, अयोध्या तीर्थ विकास प्राधिकरण के सीईओ व नगर आयुक्त, बने महाराजगंज के डीएम
  • जयेंद्र कुमार, बनाए गए अयोध्या तीर्थ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व नगर आयुक्त
  • ज्ञानेंद्र सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरी), बनाए गए डीएम पीलीभीत

अन्य प्रमुख IAS तबादले:

  • रविंद्र कुमार प्रथम, विशेष सचिव संस्कृति, बने विशेष सचिव कृषि एवं कृषि विपणन
  • अपूर्वा दुबे, उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, को सौंपा गया निदेशक SUDA (शहरी विकास निदेशालय)
  • कुलदीप मीणा, सीडीओ बुलंदशहर, बने उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
  • निशा, संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा, बनीं सीडीओ बुलंदशहर
  • प्रेरणा शर्मा, निदेशक SUDA, बनीं विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
  • मृणाली अविनाश जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर, बनीं सीडीओ सिद्धार्थनगर

PCS अधिकारियों के स्थानांतरण:

  • प्रकाश चंद्र, एडीएम (प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था) वाराणसी, बने एडीएम न्यायिक हाथरस
  • शिवनारायण, एडीएम न्यायिक हाथरस, को भेजा गया बागपत इसी पद पर
  • विनीत कुमार सिंह, एडीएम गोरखपुर, बने एडीएम नगर गाजियाबाद
  • हिमांशु वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, को बनाया गया एडीएम गोरखपुर
  • उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसडीएम संत कबीरनगर, बने नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर
  • अलंकार अग्निहोत्री, सहायक नगर आयुक्त लखनऊ, बने नगर मजिस्ट्रेट बरेली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here